श्रद्धालुओं को तीव्र नेटवर्क की सुविधा मिल सके इसके लिए पूरी की गई तैयारियां


5जी सुविधा के साथ महाकाल लोक व मंदिर में फ्री वाई-फाई मिलेगा। रिलायंस जियो कंपनी ने इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 5जी सुविधा शुरू होने से तीव्र नेटवर्क की सुविधा प्राप्त होगी, जो कि त्रिवेणी संग्रहालय से श्री महाकाल लोक व श्री महाकालेश्वर मंदिर के पूरे क्षेत्र को कवर करेगी।

कॉन्ट्रेक्टर प्रशांत जैन ने बताया कि इस अवसर पर रिलायंस जियो के महाप्रबंधक भी उपस्थित रहेंगे। कंपनी की ओर से पर्याप्त संख्या में एपीडी लगाई जा रही है। इस शृंखला में शनिवार को 5जी सुविधा प्रारंभ करने के लिए भूमिपूजन किया गया। मंदिर के पुजारी नीरज गुरु ने पूजन करवाया। इसमें मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य राजेंद्र शर्मा गुरु, मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी सम्मिलित हुए।

वडोदरा के श्रद्धालु ने चांदी का कटोरा, लोटा व आचमनी दान की

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए वडोदरा से आए श्रद्धालु आशा राजेश दुबे ने चांदी का कटोरा, लोटा और आचमनी दान की। मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य राजेंद्र गुरु, प्रशासक संदीप सोनी ने दान स्वीकार कर दानदाता का सम्मान किया। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया चांदी की तीन वस्तुओं का वजन 449 ग्राम है।

नियमित दर्शनार्थी ने कहा- काले गेट पर रोक से परेशान
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नियमित दर्शनार्थियों को मंदिर में काले गेट पर रोके जाने और प्रतिदिन आ रही समस्याओं को लेकर नियमित दर्शनार्थी भक्त मंडल शनिवार को मंदिर के प्रशासक से मिलने पहुंचा। उन्होंने एेसी व्यवस्था बनाने का आग्रह किया जिससे दर्शन सुलभ हो सकें। उन्होंने मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों से भी चर्चा की।

2800 श्रद्धालु नियमित, 200 के आवेदन लंबित

महाकाल में नियमित दर्शनार्थियों का पंजीयन किया जाता है। मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार इनकी संख्या 2800 है। 200 नए आवेदन भी आए हैं। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार इन्हें नियमित दर्शन करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए इंट्री गेट यानी गेट नंबर 4 और सभामंडप में थंब इंप्रेशन मशीन लगाई जा रही है।

यह काम एक सप्ताह में कर लिया जाएगा। उसके बाद यह श्रद्धालु थंब लगाकर सीधे प्रवेश कर सकेंगे। इन्हें कोई नहीं रोकेगा। इसके अलावा जो श्रद्धालु खुद काे नियमित बताकर प्रवेश कर रहे हैं लेकिन नियमित नहीं हैं, उन पर भी रोक लगाई जा सकेगी।

हर श्रद्धालु को मिलेगी सुविधा

मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य प्रदीप गुरु ने कहा मंदिर सभी के लिए है। नियमित श्रद्धालुओं को पूर्व की तरह सुविधा मिलेगी। प्रयास कर रहे हैं नियमित दर्शनार्थी को समस्या न आए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles