इंदौर/ रामजी के नारे लगाने से राममय नहीं हो सकते, राममय हमारा व्यक्तित्व होना चाहिये, राम आत्मा मे हैं तो स्वतः ही व्यक्तित्व राममय हो जायेगा,
बिरला ऑडिटोरियम जयपुर मे आयोजित ज्योतिष रत्नमय महोत्सव मे राजस्थान सरकार के मंत्री श्री महेश जोशी ने व्यक्त किये, इस अवसर पर विशेष अतिथि फिल्म अभिनेता श्री रजा मुराद ने कहा कि
“राम” जन्म से ही मेरे साथ संयोगवश जुड़े हुए हैं, मेरे द्वारा अभिनीत अधिकांश फिल्में किसी न किसी रूप मे राम शब्द से प्रभावित हैं मेरा नाम रजा अली मुराद के प्रथम अक्षर से भी राम बनता है, महोत्सव मे पूरे देश से 3000 ज्योतिष विद्वान सम्मिलित हुए , विशेष रूप से इन्दु प्रकाश, अरुण बंसल, जयप्रकाश, अनुपम जॉली, ब्रजभूषण शर्मा, सुरेश श्रीमाली आदि नामचीन ज्योतिषियों ने अपने अपने ज्योतिष विषय पर उद्बोधन दिया, इन्दौर शहर से सम्मिलित ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद् एम के जैन, प्रतिभा राउत एवं श्रीमती नीलू जैन को उल्लेखनीय ज्योतिष वास्तु सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन आभा बंसल दिल्ली ने किया एवं आभार आशीष लोहिया ने माना