आरोपी से चोरी गई मश्रुका (सोने के आभुषण) किमती करीबन 1,60,000 (एक लाख साठ हजार रूपए) बरामद।
उज्जैन / पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद , नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधवनगर श्री विजय मीणा के मार्गदर्शन मे थाना माधवनगर श्री मनीष लोधा के नेतृत्व में एक फरियादी के घर से चोरी मे संलिप्त आरोपी (किरायेदार) को अपराध कायमी के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किमती करीबन 1,60,000/- रुपये बरामद करने में सफलता हासील हुई।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 20/11/22 को थाना माधवनगर पर फरियादी के द्वारा रिपोर्ट कि फरियादी अपनी पत्नि सहीत घर से बाहर जाने पर घर पर ताला लगाकर उसकी चाबी अपने किरायेदार (आरोपी) को दी। जिस पर आरोपी द्वारा मौके का फायदा उठाकर घर मे रखे लोहे के दिवान के अन्दर के लॉक को तोड कर उसमे रखे सोने के आभुषण व नगदी 50,000/- रुपये चुरा लिये, जिसकी रिपोर्ट पर से थाना माधवनगर पर अप. क्र. 605/22 धारा 457,380 भादवि. का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
उक्त कार्यवाही की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर उनके निर्देशन में थाना माधवनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी संदेही को अपराध पंजीबद्ध होने के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर चोरी गये मश्रुका सोने के आभुषण किमती करीबन 1,60,000/- रुपये आरोपी से जप्त किये गये। बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा के लिये न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड –
आरोपी पर पूर्व में गृह-अतिचार, गृह – भेदन, चोरी जैसी धाराओं में कुल 02 अपराध पंजीबद्ध है।
जप्तशुदा सामग्री-
आरोपी से चोरी गये मश्रुका (सोने के आभुषण) किमती करीबन 1,60,000/- (एक लाख साठ हजार रुपये) के बरामद।
सराहनीय भुमिका-
थाना प्रभारी माधवनगर निरी. मनीष लोधा, सउनि लक्ष्मीकान्त गौतम, आर. 187 अमरनाथ, आर. 491 सुभाष मावई, आर. 215 धर्मेन्द्र सुर्यवंशी, आर. 1013 कुलदीप, सै. राहुल जैन, सै. कमलेश की विशेष भुमिका रही।