उज्जैन पुलिस टीम, साइबर सेल एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले दो ड्रग माफिया गिरफ्तार।


आरोपियों से 45 ग्राम स्मैक पाउडर, 17 ग्राम एमडी पाउडर (ड्रग), दो मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल कीमती करीबन 4,20,000 (चार लाख बीस हजार रुपए) की सामग्री बरामद


आरोपीगणों में से एक आरोपी पर पूर्व में लगभग आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध एवं अन्य एक आरोपी अंतरराज्जीय ड्रग तस्कर।

उज्जैन / पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले ड्रग माफियाओं के विरुद्ध प्रदेश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री अभिषेक आनंद, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री ओ.पी. मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा(अतिरिक्त प्रभारी क्राइम ब्रांच) के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ विक्रेता के विरुद्ध सघन चैकिंग का अभियान चलाया गया। इसी क्रम में थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम, उपनिरीक्षक संजय यादव प्रभारी क्राइम ब्रांच, उप निरीक्षक प्रतीक यादव प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में थाना महाकाल पुलिस एवं क्राईम ब्रांच उज्जैन की टीम को दो ड्रग माफियाओ को मय 45 ग्राम स्मैक पावडर व 17 ग्राम एमडी पावडर (ड्रग), दो मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल कीमती करीबन 4,20,000 (चार लाख बीस हजार रुपए) के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

– घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक-21/11/2022 को महाकाल पुलिस टीम को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति स्मैक पावडर व एमडी पावडर की डिलीवरी करने हेतु लालपुर ब्रिज के नीचे खड़े है ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर उनके मार्गदर्शन में तत्काल एक टीम बनाकर थाना महाकाल एवं क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया। मुखबिर द्वारा बताए स्थान लालपुर ब्रिज के नीचे से दो लोगो को पकड़ा गया, उक्त दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेते 45 ग्राम स्मैक पाउडर, 17 ग्राम एम डी पाउडर (ड्रग), दो मोबाईल फोन व एक मोटर सायकल प्लेटीना बरामद की गई है।
दिनांक 22.11.22 को उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक 689/22 धारा 8/21,22 स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों से उनके साथी व माल लाने के स्थान व अन्य साथी आरोपीयो के सम्बंध में पुछताछ की जा रही है

जप्त सामग्री – 
▪️45 ग्राम स्मैक पावडर कीमती लगभग 2,50,000(दो लाख पचास हजार रूपए)।
▪️17 ग्राम एमडी पावडर (ड्रग) कीमती लगभग 1,70,000(एक लाख सत्तर हजार रूपए)।
▪️दो मोबाईल फोन।
▪️एक मोटर सायकल प्लेटीना।

आरोपियों से कीमती करीबन 4,20,000 (चार लाख बीस हजार रुपए) की सामग्री बरामद।

आपराधिक रिकार्ड
उक्त दोनों आरोपियो में से एक आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानो में हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट आदि के 10 प्रकरण दर्ज है।

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी महाकाल निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम,क्राइम ब्रांच- उनि संजय यादव, साइबर सेल- उनि प्रतीक यादव, उप निरीक्षक जयंत डामोर, सउनि संतोष राव, प्रआर कुलदीप भारद्वाज, प्रधान आरक्षक कृपाशंकर सूर्यवंशी , प्रआर वीर सिंह, आर.देवेन्द्र पाण्डेय आर. संजय शर्मा, आर.बलराम, आर.कपिल राठौर, आर. जितेन्द्र पाटीदार, आरक्षक अंकित सिंह चौहान, आरक्षक अनीस मंसूरी, आरक्षक सुनील ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles