मालीखेड़ी रोड स्थित श्रीकृष्ण रतन एकेडमी स्कूल में बुधवार को स्कूली बच्चों को मॉक ड्रिल के माध्यम से आग पर काबू पाना सिखाया गया। अचानक कहीं आग लगने के बाद उस पर काबू पाने व ऐसे समय पर क्या-क्या किया जाए, जिससे बचाव हो सके। इन सब बातों को मॉक ड्रिल के माध्यम से स्कूली बच्चों ने सिखा।इस दौरान स्कूल परिसर में घास के ढेर में आग लगाकर बच्चों को रेत, पानी एवं अग्निशमन यंत्र के माध्यम से आग बुझाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। संस्था प्राचार्य विकास दुबे ने बताया कि प्रतिवर्ष मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को विशेष रुप से अग्निशमन यंत्र को उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हें आग लगने के बाद कैसे उससे बचाव किया जा सके। यह प्रशिक्षण भी दिया जाता है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर बच्चे भी अग्निशमन यंत्र का उपयोग आसानी से कर सकें।