उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन को ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा घोषित किया गया है और 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। यह प्रमाणन 15 नवंबर, 2024 तक मान्य रहेगा’ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन प्राप्त करने वाला उज्जैन रेलवे स्टेशन रतलाम मंडल का प्रथम स्टेशन है तथा 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन उन स्टेशनों को प्रदान किया जाता है जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक आहार प्रदान करने में मानक स्थापित करते हैं। ‘ईट राइट’ एक ऐसा अभियान है जिसमें सभी को सुरक्षित एवं स्वस्थ भोजन सुनिश्चित कर देश की खाद्य प्रणाली को बदलना है।
विभिन्न मापदंडों की गई थी जांच: उज्जैन स्टेशन पर भी ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन के लिए उज्जैन स्टेशन पर विभिन्न मापदंडों और कई पहलुओं की जांच की गई। इसके आधार पर उज्जैन स्टेशन को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा स्टेशन को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।