सागर को मिली ओवरब्रिज की सौगात 36 करोड़ की लागत से बने ओवरब्रिज का लोकार्पण, नाम रखा डॉ. हरिसिंह गौर सेतु


सागर के मकरोनिया में रेलवे क्रासिंग नंबर 30 पर तैयार हुए मकरोनिया ओवरब्रिज (आरओबी) का शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौर जंयती व सागर गौरव दिवस के मौके पर लोकार्पण किया। इस ओवरब्रिज के शुरू होने से लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। इससे लोगों को सुविधा मिलेगी। ओवरब्रिज 36 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है। ओवरब्रिज के लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस ओवरब्रिज से सागर समेत बुंदेलखंड के लाखों राहगीरों को परिवहन की सुविधा मिलेगी। लोगों की मांग को ध्यान रखते हुए ओवरब्रिज का नाम डॉ. हरिसिंह गौर ओवरब्रिज रखा जाएगा।इस दौरान लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया समेत अन्य मौजूद थे। ब्रिज शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। मकरोनिया ओवरब्रिज का काम मार्च 2018 में शुरू हुआ और चार सालों में बनकर तैयार हो गया। ब्रिज बनने से आसपास के रोजाना आवागमन करने वाले 30 हजार से अधिक लोगों को सुविधा मिलेगी। साथ ही सागर से अन्य जिलों और प्रदेशों की ओर आवागमन करने करने वाले राहगीरों को यातायात में राहत मिलेगी।
ओवरब्रिज शुरू होने से ये होंगे फायदें

  • सागर से कानपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, जबलपुर जाने वाले वाहनों को आवागमन में सुगमता मिलेगी।
  • एनएच 86 के साथ आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
  • सागर के औद्योगिक सिदगुवां ईकाई शहर से कनेक्ट हो सकेगी।
  • रेलवे क्रासिंग गेट बंद होने से लोगों को ट्रेन के निकलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

इन कार्यों का भी लोकार्पण सीएम ने किया

गौरव दिवस के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने रिमोट का बटन दबाकर 120 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोर्कापण किया। इसमें स्मार्ट रोड (एस आर-2) का निर्माण कार्य 58.78 करोड़ रुपए, इक्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग 18.04 करोड़, सिटी स्टेडियम भवन का पुनर्विकास कार्य 13.21 करोड़, कुंआ व बावड़ी का जीर्णोद्वार 3.74 करोड़, कामकाजी महिला छात्रावास 2.12 करोड़ रुपए, 7 महिला सुविधा गृह 1.87 करोड़, 2 हाइजेनिक फूड प्लाजा 77 लाख, नजरबाग पैलेस जीर्णोद्वार 39 लाख, 5 लीटर पिकर व्हीकल्स 3.80 करोड़, 36 करोड़ 26 लाख रुपए लागत के आरओबी, राजकीय राजमार्ग और 2 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण शामिल है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles