अस्पताल में तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य अमला एनक्यूएएस का राष्ट्रीय दल आज से करेगा चिकित्सा सेवाओं की पड़ताल


एनक्यूएएस का राष्ट्रीय दल उज्जैन में चिकित्सा सेवाओं की पड़ताल करने के लिए सोमवार को आएगा। इसके मद्देनजर रविवार को अस्पताल में तैयारियों में स्वास्थ्य अमला जुटा रहा। साफ-सफाई से लेकर व्यवस्थाओं पर फोकस किया गया। जिला अस्पताल प्रशासन ने भी अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने की बात कही है। 450 बेड के चरक अस्पताल में रविवार को टूटे हुए पलंग हटाए गए, पोर्च और अस्पताल बिल्डिंग के आसपास विशेष रूप से सफाई करवाई गई।

अस्पताल के प्रवेश को आकर्षक बनाया गया। राष्ट्रीय दल जिला अस्पताल लेकर चरक अस्पताल की व्यवस्था देखेगा। अपनी लिस्ट से व्यवस्था को चेक करेगा। इसके अनुरूप व्यवस्थाएं पाई गई तो उसके आधार पर नंबर मिल सकेंगे। इससे अस्पताल की रैंकिंग तय होगी। व्यवस्थाएं ठीक पाई गई तो उज्जैन को कायाकल्प अवार्ड मिल सकता है। इसमें ईनाम स्वरूप जिला अस्पताल को 50 लाख रुपए का ईनाम मिलेगा। इसका उपयोग जिला अस्पताल व चरक अस्पताल में स्वास्थ सेवाओं में इजाफा किए जाने में किया जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles