कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने सोमवार को बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहा मंगलनाथ मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, सप्त ऋषि मंदिर सहित अन्य दर्शनीय स्थलों का मौका मुआयना किया। साथ ही निर्देश दिए कि मंदिर प्रांगण में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए बैठक व पेयजल की अच्छी व्यवस्था रहे और उनके वाहनों के लिए मंदिर प्रांगण से दूर वाहन पार्किंग व्यवस्था बनाए।उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के जीर्ण-शीर्ण अवस्था वाले भवनों को डिसमेंटल करवाए और नवीन भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने कमल कुंड, गणेश मंदिर एवं बैजनाथ मंदिर के विस्तारी करण को लेकर भी आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए, साथ ही मंदिर प्रांगण में एक गार्डन विकसित करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि वीआईपी दर्शन के दृष्टिगत आगामी समय में स्थायी हेली पैड का निर्माण मंदिर परिक्षेत्र में किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी, तहसीलदार संजीव सक्सेना व नायब तहसीलदार कमल सिंह सोलंकी सहित बाबा बैजनाथ के पुजारी व कर्मचारी मौजूद रहे।