जबलपुर में बिजली विभाग का JE 13 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

जबलपुर में 13000 की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर पकड़ा गया है। जूनियर इंजीनियर लक्ष्मी नारायण पाटिल गढ़ा फीडर में तैनात है। 5 एचपी के परमानेंट बिजली कनेक्शन के बदले उसने रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ा।

जूनियर इंजीनियर श्री पाटिल द्वारा पांच हार्सपॉवर का कनेक्शन देने के लिए उक्त रिश्वत मांगी गई थी।

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि तिलवारा घाट शंकर रोड निवासी किसान मूलचंद पिता स्वर्गीय शतानंद पटेल कुशवाहा उम्र 50 वर्ष ने खेती के लिए पांच हार्स पॉवर का परमानेंट कनेक्शन देने के लिए पुरवा उप संभाग गढ़ा टू में आवेदन दिया। जहां पर फीडर प्रभारी के पद पर पदस्थ जूनियर इंजीनियर (जेई) लक्ष्मी नारायण पाटिल कनेक्शन देने में हर दिन टाल-मटोल करता रहा। इसके बाद जेई श्री पाटिल ने 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की, मामला 13 हजार रुपए में तय हुआ। किसान ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर एसपी संजय साहू से की. आज किसान मूलचंद पटेल गढ़ा टू फीडर पहुंचा।

जहां पर जेई लक्ष्मीनारायण पाटिल को 13 हजार रुपए की रिश्वत दी। तभी लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिलीप झरबडे, इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक रंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही जूनियर इंजीनियर लक्ष्मीनारायण पाटिल कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles