स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एकीकृत हाई स्कूल भ्याना में 120 विद्यार्थियों का किया परीक्षण, गंभीर बीमारी वाले बच्चों को अस्पताल भेजने की दी हिदायत

0
78

शासकीय एकीकृत हाई स्कूल भ्याना में मंगलवार को कक्षा 1 से लेकर 10 तक के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण आयुष जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद सागरीय ने किया। स्वास्थ्य परीक्षण में 120 बच्चों के रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा चेक की गई।

जिन विद्यार्थियों में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम पाई गई, उन्हें आयरन व फोलिक एसिड की टैबलेट वितरित की गई। विद्यार्थियों को अन्य समस्या सामने आने पर उन्हें संबंधित रोग की टैबलेट वितरित की गई।

सिविल हॉस्पिटल में परामर्श के लिए आवश्यकता होने पर कुछ विद्यार्थियों को चिकित्सकों से संपर्क करने के लिए कहा गया। संस्था के माध्यमिक शिक्षक डैनी कुमार सूर्यवंशी, सहायक शिक्षक मजहर कुरेशी ने भी अपने रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा की जांच करवाई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य अमरलाल कुंभकार, शिक्षक विष्णु दांगी, तरन्नुम खान, शमीम परवीन, सुनील शर्मा मोजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here