चलती बस में ड्राइवर को आया हार्टअटैक, मौत अनियंत्रित बस ने ऑटो और बाइक सवार को टक्कर मारी, दो बच्चों समेत छह घायल

जबलपुर में मेट्रो बस के ड्राइवर को बस चलाने के दौरान हार्ट अटैक आ गया। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बस अनियंत्रित हो गई और ​​​​​​एक ऑटो और बाइक सवार को बस ने चपेट में आ गए। हादसे में दो बच्चों सहित छह लोग घायल हुए हैं।

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मेट्रो बस अधारतल से रानीताल के लिए रवाना हुई थी। बस अभी दमोह नाका के नजदीक ही पहुंची थी। तभी बस ने सड़क पर आगे चल रहे एक ऑटो और बाइक को चपेट में ले लिया। 6 लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मेट्रो ड्राइवर हरदेव पाल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी पहुंचाया है।

ड्राइविंग सीट पर बेहोश मिला ड्राइवर
कोतवाली पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना जब पुलिस को मिली, उससे पहले ही हादसे के घायलों को हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा चुका था। बस ड्राइवर हरदेव पाल अपनी सीट पर अचेत हालत में पड़ा था। हरदेव को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles