विश्व दिव्यांग दिवस पर शनिवार को दिव्यांग बच्चों के लिए सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कलेक्टर कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार जिला स्तर पर एकीकृत समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित बच्चों ने भाग लिया।
जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, एपीसी ने पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए शैक्षिक सहायतार्थ जिला स्तरीय शैक्षणिक सहायक टीएलएम मेला सह प्रदर्शनी लगाई गई।
मेले में शैक्षणिक सहायक सामग्रियों की जानकारी विकासखंड के एमआरसी के दल की ओर से दी गई। चयनित बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी व उपस्थित अथितिथियों की ओर से पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक दीपकनारायण उपाध्याय एपीसी आईडी अल्पना विल्सन, एमआरसी चेतना वर्मा, दुलीचंद मालवीय, गिरधारीलाल वाघेला, उड़ान स्पेशल स्कूल के प्रशिक्षक माइकल सर, जेआरसी एवं वाईआरसी की डिस्ट्रिक्ट काउंसलर प्रेमलता मेघवंशी, जेआरसी के जिला समन्वयक रजनीश स्वर्णकार मौजूद रहे। संचालन चेतना वर्मा ने किया आभार अल्पना विल्सन ने माना।