बालाघाट। नशे के विरुद्ध आपरेशन प्रहार चला रही बालाघाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 25 किलो 300 ग्राम गांजा को जप्त कर जिले के रामपायली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोंगरमाली के सरपंच समेत दस आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं मौके से गांजा का परिहवन में उपयोग किए गए दो वाहनों को भी जप्त करने की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस ने नवेगांव व परसवाड़ा थाना क्षेत्र में की है।
इस संबंध में समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक ने वार्ता के दौरान बताया कि विगत कुछ समय से लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि बड़ी मात्रा में गांजा जिला बालाघाट के सीमावर्ती क्षेत्रों से यहां तस्करों के द्वारा लाया जा रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक उपरांत विभिन्न टीमों का गठन कर अंतर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरोह के बारे में सूचना एकत्रत की गई। वहीं प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीती रात की दरम्यान गांजा तस्कर गिरोह के मुख्य आरोपितों को बड़ी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान नवेगांव व परसवाड़ा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए कुल 25 किलो 300 ग्राम गांजा कीमत करीब तीन लाख 80 हजार रुपये व दो वाहन करीब दस लाख कीमत के जप्त करने के साथ ही 11 आरोपितों को पकड़ा गया गया है।
सरपंच के विरुद्ध पहले से है अपराध दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ाए गए मुख्य आरोपितों में से आरोपित मनोज मनोज पिता स्वर्गीय भरतलाल लिल्हारे 41 वर्ष डोंगरमाली निवासी ग्राम पंचायत का सरपंच है। इसके विरुद्ध हाल में चिकित्सकों के साथ मारपीट कर उन्हें धमकी देने समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पूर्व में भी छत्तीसगढ में एनडीपीस का अपराध दर्ज है। साथ ही रामपायली थाना में अन्य अपराध भी दर्ज है। वहीं आरोपित गिरीश पिता प्रभू वागड़े 25 वर्ष पवनी जिला भंडारा निवासी के विरुद्ध भी वारासिवनी में अपराध दर्ज है। इनके साथ ही मोहित पिता स्वर्गीय संतोष चतुर्वेदी 22 वर्ष निवासी शेरपार, राकेश पिता गुलाब उइके 61 वर्ष नैनपुर निवासी, विपूल पिता विनायक गजभिये 24 वर्ष वरठी भंडारा, वेदांक उर्फ मन्नु पिता राजकोमल बिसेन 22 वर्ष परसवाड़ा, प्रमोद पिता कमलप्रसाद चतुर्वेदी 55 वर्ष निवासी शेरपार, योगित पिता भूमेश्वर बोपचे 22 वर्ष निवासी शेरपार, प्रकाश उर्फ कुंजीलाल पिता स्वर्गीय शिवलाल बिसेन 40 वर्ष भोरवाही परसवाड़ा, संजय पिता दुलीचंद पटेल 42 वर्ष केवलारी व गोवर्धन पिता भीकमलाल पटेल 71 वर्ष निवासी अंजनियां को पकड़ा गया है।