महाकाल मंदिर में आज से मोबाइल पूरी तरह बैन, 10 हजार मोबाइल लॉकर तैयार, भक्तों को मिलेगा बारकोड

0
115

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में , सुरक्षा व अन्य कारणों से मन्दिर परिसर में मोबाइल ले जाना, उपयोग करना आज दिनांक 20/12/22 से प्रतिबन्धित किया गया है.
मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने बताया कि काफी समय से आमजन की भी यह मांग रही है कि मंदिर परिसर में धार्मिक परंपरा, शुचिता व पवित्रता के चलते न सिर्फ उपयोग बल्कि मोबाइल रखे जाने पर भी रोक लगाई जाना चाहिए. बहुधा श्रद्धालु स्वयं भी मोबाइल में व्यस्त रहने से दर्शन न होने की बात कहकर, दुबारा लाइन के विपरीत जाने का प्रयास करते हैं जिससे व्यवधान उत्पन्न होता है. मोबाइल के द्वारा नंदिहाल, गर्भगृह, दर्शन के समय फोटो लेने व वीडियो आदि बनाने से न सिर्फ अन्य यात्रीगण परेशान होते हैं अपितु दर्शन पंक्ति अनावशयक रूककर सभी को विलंब भी होता है.
प्रशासक श्री सोनी ने कहा कि किसी भी दर्शनार्थी को मोबाइल सुरक्षित रखने में न विलम्ब होगा न ही परेशानी. इसी क्रम में मानसरोवर भवन, जंहा से मुख्य प्रवेश होकर 90 % श्रद्धालु जाते हैं, बड़ा गणेश के सामने से विशेष अतिथि, शीघ्र दर्शन के श्रद्धालु तथा प्रशासनिक कार्यालय के सामने से आने वाले श्रद्धालु सुविधापूर्वक मोबाइल, लॉकर में रख कर रसीद प्राप्त करेंगे व दर्शन पश्चात रसीद जमाकर मोबाइल वापस प्राप्त करेंगें.
उज्जैन का जन मानस अतिथि सत्कार से परिपूर्ण होकर यंहा आने वाले देश-विदेश के अतिथि, अच्छे व्यवहार व संतुष्टि की सदैव प्रशंसा करते हैं. इसी क्रम में सभी अतिथि निवास, धर्मशाला, होटल्स, रिसोर्ट को भी सूचित किया गया है कि वे सभी श्रद्धालुओं को मोबाइल सम्बन्धित पूर्ण जनकारी देंवें जिससे कोई भी जानकारी के अभाव में परेशान न हों.


WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Facebook को like  करें।

भविष्य दर्पण समाचार के डिजिटल प्लेटफॉर्म bhavishydarpannews.Com के संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें 95891-77176

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here