देवास / अमलतास अस्पताल में लगातार सफलतम सर्जरी के चलते फिर एक बार कार्डियक टीम ने अभी तक की सबसे जटिल सर्जरी एवं मरीज के जिने के जब्जे को सफलतम पूर्ण किया | मरीज पूरनदास उम्र 61 निवासी सांवेर हार्ट अटैक की शिकायत थी वह पिछले कई महीनों से हृदय की बीमारी से पीड़ित थे उन्हें सभी प्रसिद्ध अस्पतालों में खतरा बताने के बाद ऑपरेशन को न करने की सलाह दी गई एवं दर्द के चलते सभी दूर से निराशा मिली | फिर उन्हें अनुभवी कार्डियक टीम का पता लगने पर अमलतास अस्पताल में लाया गया उक्त जांचे में मरीज का EFV 15% था जो सामन्य व्यक्ति में 60 % होता है एवं वाल्व में खराबी के साथ हृदय की दो नसे चौक थी फिर हमारे अनुभवी टीम हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एच.के. पाण्डे, डॉ. प्रमेश जैन, डॉ.प्रियांक जैन, डॉ. शाबाहत अली सिद्दीकी एवं
, डॉ. सुनीता धूपिया जी को दिखाने पर उन्हें ऑपरेशन करने सलाह दी गई जटिल ऑपरेशन सुबह 9 बजे से 1 बजे तक इस सफल सर्जरी को अंजाम दिया जिसमे CABG +MVR+ 3 GRAFT हुआ जो कि क्षेत्र में अभी तक कि सबसे जटिल सर्जरी थी अब मरीज शुरूआती खतरे से बाहर है एवं स्वस्थ है मरीज एवं परिजन ने आयुष्मान योजना अंतर्गत निशुल्क ईलाज के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं अमलतास अस्पताल को धन्यवाद दिया |