डिंडोरी में ‘पेसा’ एक्ट लागू होने के बावजूद भी हालात नहीं बदल रहे. एक वायरल वीडियो में नदी से रेत चुराने वाले सरपंच की पिटाई करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल नदी से रेत की अवैध चोरी और निकासी करने वालों से जब ग्राम के सरपंच ने टैक्स मांगा तो दो लोगों ने मिलकर सरपंच की पिटाई कर दी. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की बात कही है.
यह मामला आदिवासी बहुल जिला डिंडोरी के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूसा मुंडी के तुलसी टोला का बताया गया है. यहां आए दिन नदी से रेत की अवैध चोरी करने वाले से जब ग्राम के सरपंच कपिल आरमो ने इसका विरोध कर टेक्स वसूलना चाहा तो भूमि स्वामी सुमारू सिंह मांझी और उसकी मां सहित अन्य ने सरपंच के मारपीट शुरू कर दी. सरपंच ने इसकी लिखित शिकायत गाड़ासरई थाना में की है.
शिकायत के अनुसार, भूमि स्वामी सुमारू मांझी ने कार्यवाही से बचने के लिए एक व्यक्ति की मौत का जिम्मेदार सरपंच को बता दिया. हालांकि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने उस व्यक्ति की मौत के पीछे हार्ट अटैक को कारण बताया है. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह मरकाम ने कहा है कि जांच जारी है इसके बाद कार्यवाही की बात कही है.
बता दें कि, पेसा कानून- पंचायत एक्सटेंशन टू शेड्यूल्ड एरियाज एक्ट में जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की बात कही गई है. इस कानून के जरिए जमीन के अधिकार को सशक्त बनाया गया है. भूमि के इस अधिकारों के तहत आदिवासियों को मजबूत बनाने की बात कही गई है.