भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल आते ही विरोध और आंदोलनों का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी भोपाल से लेकर जिला स्तर तक लोग और संगठन अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं।
इसी बीच अब राजधानी भोपाल में करणी सेना के बाद अब आज भीम आर्मी सरकार की मुश्किलें बढ़ाने जा रही है।
MP IFS Meet: 3 साल बाद आज से IFS मीट की शुरुआत, दो दिनों तक इन अहम मुद्दों पर होगा मंथन
बता दें कि करनी सेना के विरोध में आज भोपाल में भीम आर्मी का आरक्षण बचाओ शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई संगठन किसी एक संगठन की मांग के लिए किए गए आंदोलन के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहा है। ऐसे में शिवराज सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है। बता दें कि ये प्रदर्शन राजधानी भोपाल के दशहरा भेल मैदान में होगा। दरअसल, इस आंदेलन का आव्हान भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर रावण ने किया है। दलितों से आज भोपाल आने का आव्हान किया है।