इंदौर के बायपास पर हाेने वाली जी-20 कृषि समूह की बैठक की तैयारी अंतिम दौर में है। बैठक से पहले अतिथि इंदौर का गौरवशाली इतिहास जानने के लिए हेरिटेज वाक में शामिल होंगे।
अंतिम दिन चार सत्रों में कृषि से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मंथन होगा। ग्रैंड बालरूम में प्रतिनिधियों की बैठक के लिए नई कुर्सियां और टेबलें बुलाई गई हैं। रेडीमेड टेबलों को हाल में कतार में लगाया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रैंड बालरूम के पास में ही साइड इवेंट के लिए कक्ष तैयार हो रहा है, जहां प्रतिनिधि मेल मुलाकात के साथ ही अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकेंगे।
प्रतिनिधियों का बैठक के लिए पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जी-20 की बैठक के लिए होटल शेरेटन ग्रैंड में मुख्य समारोह होगा। इसके लिए प्रतिनिधियों का आना शुरू हो चुका है। शनिवार को भी अतिथि पहुंचे हैं। 12 फरवरी तक सभी प्रतिनिधि पहुंच जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता सचिव कृषि और किसान कल्याण विभाग करेंगे। प्रतिनिधि मांडू का दौरा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन – पहले दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान दोपहर एक बजे पहुंचेंगे। वे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। जी-20 के प्रतिनिधियों को संबोधित भी करेंगे।
इस तरह होंगे तीन दिन कार्यक्रम
- 13 फरवरी : पहले दिन सभी प्रतिनिधि सुबह 8.30 बजे से हेरिटेज वाक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में शामिल होंगे। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद संबोधन होगा। प्रतिनिधियों की साइड इवेंट हाल में बैठक के मुद्दों पर चर्चा होगी। रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भोज होगा।
- 14 फरवरी : सुबह 9.30 बजे इश्यू नोट पर सामान्य सत्र होगा। 9.45 बजे से नागरिक उड्डयन मंत्री का स्वागत भाषण होगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे मांडू के लिए प्रतिनिधि प्रस्थान करेंगे। वहां रात्रिभोज और सास्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
- 15 फरवरी : अंतिम दिन चार थीम पर कृषि समूह के विभिन्न मुद्दों पर मंथन होगा। पहले सत्र में खाद्य सुरक्षा और पोषण, दूसरे सत्र में जलवायु स्मार्ट दृष्टिकोण के साथ सतत कृषि पर चर्चा होगी। तीसरा सत्र समावेशी कृषि मूल्य शृंखला और खाद्य प्रणाली पर आधारित होगा। अंतिम सत्र में कृषि परिवर्तन के लिए डिजिटलीकरण के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
होटलों के समीप ड्रोन और बलून उड़ाने पर प्रतिबंध
जी-20 समिट को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। इंदौर और बाहरी इलाकों में चौकसी बढ़ाई गई है। शहर के उन हिस्सों में ड्रोन कैमरे, हाट एयर बलून, पैराग्लाइडर सहित अन्य फ्लाइंग आब्जेक्ट उड़ाने पर धारा 144 लगा दी गई है। आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक, जी-20 समिट के लिए विदेशियों का आना शुरू हो गया है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा कड़ी कर दी है। 13 से 15 फरवरी तक एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित होना है। विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की दृष्टि से विदेश मंत्रालय से भी निर्देश जारी हुए हैं। इसी के मद्देनजर विशेष सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त कार्यालय से धारा 144 के तहत आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया कि होटल शेरेटन, रेडिसन ब्लू और मैरियट के तीन किमी की परिधि में ड्रोन कैमरे, पैराग्लाइडर, हाट एयर बलून व अन्य फ्लाइंग आब्जेक्ट के उड़ाने पर रोक लगाई गई है।