आगर मालवा दुर्गाशंकर टेलर
आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ में भाजपा की विकास यात्रा जिलाधीश महोदय के उपस्थित में संपन्न हुई आपको बता दे की ग्राम निपानिया बैजनाथ में सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने गांव की 12 समस्या को आगर जिले के जिलाधीश महोदय कलेक्टर कैलाश वानखेड़े के समरूप कही जिसमे गांव के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा की निपानिया गांव में जो पाइप लाईन जा रही हे वह पूरी तरह से सही नही है (2) किसानों की फसल की मेन लाइट सन 1964 के लगभग से लगी हे जिसमे आग लगने की संभावना पूर्ण रूप से रहती है (3) समसान जो की बाबा बैजनाथ महादेव के समीप बाण गंगा नदी के किनारे हे वह पूरी तरह से ऊबड़ खाबड़ हो रही है जिसमे बावन्ड्री व आस पास पेड़ पौधे लगाने के लिए राशि स्वीकृत किया जाए (4) निपानिया से बैजनाथ महादेव मंदिर का रास्ता पुराना यही से जाता है जिसमे आप मध्यप्रदेश सड़क एकिग्रत से रोड की मंजूर राशि स्वीकृत किया जाए (5) बैजनाथ मंदिर से निपानिया के लिए पुल मंजूर किया जाए इसी कई समस्या को लेकर सरपंच महोदय ने गांव की मुख्य समस्या को कलेक्टर कैलाश वानखेड़े को रूबरू बताया साथ ही विकाश यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी बाई भेरूसिंह चौहान,जनपद अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, ओम मालवीय, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव,सहित जिले के कई सरपंच पांच सहित अधिकारी उपस्थित रहे