भाजपा की विकाश यात्रा आज ग्राम निपानिया बैजनाथ में संपन्न हुई जिसमे जिले के कलेक्टर महोदय उपस्थित रहे

0
151

आगर मालवा दुर्गाशंकर टेलर


आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ में भाजपा की विकास यात्रा जिलाधीश महोदय के उपस्थित में संपन्न हुई आपको बता दे की ग्राम निपानिया बैजनाथ में सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने गांव की 12 समस्या को आगर जिले के जिलाधीश महोदय कलेक्टर कैलाश वानखेड़े के समरूप कही जिसमे गांव के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा की निपानिया गांव में जो पाइप लाईन जा रही हे वह पूरी तरह से सही नही है (2) किसानों की फसल की मेन लाइट सन 1964 के लगभग से लगी हे जिसमे आग लगने की संभावना पूर्ण रूप से रहती है (3) समसान जो की बाबा बैजनाथ महादेव के समीप बाण गंगा नदी के किनारे हे वह पूरी तरह से ऊबड़ खाबड़ हो रही है जिसमे बावन्ड्री व आस पास पेड़ पौधे लगाने के लिए राशि स्वीकृत किया जाए (4) निपानिया से बैजनाथ महादेव मंदिर का रास्ता पुराना यही से जाता है जिसमे आप मध्यप्रदेश सड़क एकिग्रत से रोड की मंजूर राशि स्वीकृत किया जाए (5) बैजनाथ मंदिर से निपानिया के लिए पुल मंजूर किया जाए इसी कई समस्या को लेकर सरपंच महोदय ने गांव की मुख्य समस्या को कलेक्टर कैलाश वानखेड़े को रूबरू बताया साथ ही विकाश यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी बाई भेरूसिंह चौहान,जनपद अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, ओम मालवीय, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव,सहित जिले के कई सरपंच पांच सहित अधिकारी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here