अमलतास अस्पताल,देवास में कुष्ठ रोगी पीड़ितों के लिए शुरू किया निःशुल्क इलाज साथ ही रहने के लिए आश्रय स्थल । चकित्सा सेवा के साथ – साथ समाज सेवा में अग्रणी अमलतास समूह द्वारा विशेष आवश्यकता वाले मूकबधिर बच्चों का छात्रावास और निराश्रित वृद्धजनों के लिये प्रारंभ किये गये वृद्धश्रम के बाद समाज सेवा की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए कुष्ठ रोगी के लिए आश्रय स्थल प्रारम्भ किया गया इस का शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ शरदचंद्र वानखेड़े, सायुक्त् कुष्ठ निवारण संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सारंग सुदाम गायदने , अमलतास अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत , स्किन विभाग के डॉक्टर मोजूद थे। यहाँ उनको नि:शुल्क चिकित्सकीय व्यवस्था के साथ भोजन एवं रहने की व्यवस्था की जा रही है | अमलतास अस्पताल निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं एवं समाज सेवा देता आ रहा है अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंक सिंह भदौरिया जी ने बताया की कुष्ठ रोग से पीड़ित का ईलाज के लिए निरंतर अमलतास अस्पताल सेवा में लगा है एवं कई जागरूक अभियान चलाये है | शीघ्र निदान और प्रबंधन के साथ, संक्रमण को ठीक करने के लिए अनुभवी चिकित्सकों द्वारा पूर्णत: ईलाज किया जा रहा है अब आश्रय स्थल का शुभारम्भ कर उनको ईलाज के साथ भोजन एवं रहने की व्यवस्था भी दी जाएगी।