जागो पत्रकार जागो… जागो पत्रकार जागो….

जागो पत्रकार जागो… जागो पत्रकार जागो….
पत्रकार एकता जिंदाबाद

???? आखिर कब तक होंगे सता के दबाव में पत्रकारों पर झूठे प्रकरण दर्ज❓

क्या सत्ताधारी के दबाव में शासन-प्रशासन नगमस्तक हो गया।

???? आये दिन हो रहे पत्रकारों पर अत्याचार व झूठे प्रकरण दर्ज पत्रकारों के साथ मिलकर आवाज उठाने का समय आ गया है।

???? उठो जागो ओर अपने व अपने पत्रकार साथियों के लिए एक जुट होकर एकता बनो

आखिर कब तक इन सत्ता धारी गुर्गों की चापलूसी करते रहोगें, क्या तुम स्वयं पर कोई अनहोनी होने का इंतजार कर रहे हो ?

♨️ पत्रकार साथीयो को अब एकता दिखने का समय आ गया है, दिखा दो इन सत्ता के गुर्गों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को छेड़ने पर क्या हाल होता है शासन – प्रशासन का।

???????? आखिर तुम पत्रकार कब तक सत्ता धारीओ के आगे नगमस्क की तरह पड़े रहोगे – बन्द करो इनकी चापलूसी करना ओर बन्द करो इनके तलवे चटना बंद करो सत्ता के लोगों कि चापलूसी करना
अब समय आ गया है सभी पत्रकारों के संगठन को एक होकर एक बैनर, एक झंडे के नीचे पत्रकारों के हित के लिए आगे आना चाहिए पत्रकार एकता सर्वोपरि होना चाहिए क्योंकि पत्रकारों पर झूठे प्रकरण दर्ज हो रहे हैं।

@पत्रकार शुभम परमार की कलम से कुछ शब्द सभी पत्रकार साथीयो के लिए किसी पत्रकार को मेरा लिखना पसन्द नही आएगा और किसी ईमानदार और पीड़ित पत्रकार साथी को बहुत पसंद आयेगा परंतु जो आज लिखा है वो 100% सत्य लिखा है जो वर्तमान में पत्रकारों के साथ हो रही है। झूठे प्रकरण दर्ज

????️ पत्रकार एकता जिंदाबाद????️

नोट – बंद करो चाटुकारिता सिर्फ कुछ पत्रकार साथीयो के लिए है ये

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles