देवास / अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, देवास में व्हाइट कोट सेरेमनी आयोजित की गई। चिकित्सा शिक्षा में बीते वर्ष से नए विषय फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत हुई है।व्हाइट कोट क्यों पहना जाता है। इसका महत्व क्या है। इसे पहनकर चिकित्सक के पेशे को अपना लेना ही काफी नहीं है। व्हाइट कोट के पीछे बड़ी जिम्मेदारी छिपी हुई हैं। इन सारी जिम्मेदारियों का अहसास कराने के लिए ही मेडिकल कॉलेज में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिससे विद्यार्थी चिकित्सक के पेशे के ग्लैमर के साथ ही अपनी जिम्मेदारियों का भी ध्यान रखें। व्हाइट कोट सेरेमनी के दौरान विद्यार्थियों को व्हाइट कोट सेरेमनी की शपथ भी दिलाई गई। जिसमें कहा गया कि इस व्हाइट कोट को पहनकर अपनी आखिरी सांस या धरती पर मौजूद पीड़ित मानवों की जिंदगी को बचाने की कोशिश करेंगे। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.शरदचंद्र वानखेड़े ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि आपने जो व्हाइट कोट पहना है यह बड़ी जिम्मेदारी है। चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने के दौरान कई प्रकार के अनुभव आपको मिलेंगे। जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक होंगे। आयोजित सेरेमनी में मुख्य अतिथि देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता जी, भारतीय चिकित्सा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल भाटिया, अमलतास अस्पताल के चेअरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया , अमलतास कॉलेज के डीन डॉ शरदचंद्र वानखेड़ें, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रशांत समस्त मेडिकल प्रोफ़ेसर एवं सभी नवप्रवेशित विद्यार्थी उपस्थित थे।