दूसरी शादी करने पति ने मोबाइल पर दे दिया तलाक, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) सदर बाजार थाना क्षेत्र में तीन तलाक (Tripal talaq) का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया मोबाइल (Mobile phone) पर तीन बार बोलकर तलाक दे दिया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज (case ragisterd) कर लिया है।

दरअसल पूरा मामला इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है जहां पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया है। उसकी शादी 2015 में तराना में हुई थी। जिसके बाद से ही पति द्वारा लगातार परेशान कर दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। वहीं पति के द्वारा दूसरी शादी करने की धमकी भी दी गई।

जब पत्नी ने इस मामले का विरोध किया तो पति के द्वारा पत्नी को मोबाइल पर तीन बार तलाक तलाक कह दिया, जिसके बाद घबराई महिला ने सदर बाजार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पति पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी नारायण डामोर, जांच अधिकारी ने दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles