Share Market News: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों शेयर बाजार के जरिए मोटी कमाई कर रहे हैं। उनकी प्रोफाइल में शामिल एक छोटी सी कंपनी के शेयर ने पिछले पांच साल में 5 गुना रिटर्न दिया है। बिग बी ने डीपी वायर्स नाम की इस कंपनी के शेयरों में साल 2018 में निवेश किया था और तब से अब तक इसमें करीब 380 फीसदी का उछाल आ चुका है।
2018 में बिग-बी ने खरीदे थे इतने शेयर
ऐस इक्विटी के डेटा से पता चलता है कि अमिताभ हरिवंश राय बच्चन बिग बी के पास सितंबर 2018 से डीपी वायर्स कंपनी में 3,32,800 शेयर हैं। इस हिसाब से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी करीब 2.45 फीसदी है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड वायर मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी इस स्मॉलकैप कंपनी के जरिए उन्होंने खूब मुनाफा कमाया है. इस कंपनी के आईपीओ के बाद बॉलीवुड अभिनेता ने इसके शेयरों में निवेश किया था।
2.5 करोड़ का निवेश 12 करोड़ रुपए हो गया
शेयरों में तेजी की बात करें तो इस वायरिंग कंपनी के शेयर की कीमत 3 सितंबर 2018 को महज 74 रुपए थी, जो 3 मार्च 2023 को खबर लिखे जाने तक 359.65 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रही थी। कंपनी के शेयर में और उछाल आया है। इस अवधि के दौरान 380 प्रतिशत से अधिक है.
करीब पांच गुना रिटर्न देने वाले इस स्मॉलकैप शेयर ने बिग-बी की अच्छी कमाई की है. पिछले एक साल की बात करें तो इसने करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी जब अमिताभ बच्चन ने इन शेयरों में निवेश किया था तब उनकी निवेश वैल्यू करीब 2.5 करोड़ रुपये थी। और अब यह बढ़कर करीब 12 करोड़ रुपए हो गया है।
शेयरों में मार्केट कैप तेजी से बढ़ा
कंपनी के शेयरों में लगातार बढ़ोतरी के साथ-साथ इसका बाजार पूंजीकरण भी तेजी से बढ़ा है। सितंबर 2018 में डीपी वायर्स का एमकैप 100.40 करोड़ रुपए था, जो अब 487.97 करोड़ रुपए हो गया है।
20 सितंबर 2022 को कंपनी का मार्केट कैप अपने उच्चतम स्तर 502.80 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कुल मिलाकर, 31 दिसंबर, 2022 तक कंपनी में प्रमोटरों की 70.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।