बिना रेलिंग की पुलिया से नीचे गिरे 3 बाइक सवार, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे

आगर मालवा। प्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। इसी कड़ी में आगर मालवा जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में सरपंच पति भी शामिल है। जानकारी के अनुसार बाइक असंतुलित होकर रेलिंग की पुलिया से नीचे नाले में गिर गई। घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से एक राजगढ़ जिले के ग्राम कालूखेड़ा का सरपंच पति है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार जिले के ढाबला, पिपलोन मार्ग पर हादसा हुआ है। एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए ढाबला जा रहे थे। इस दौरान बाइक असंतुलित होकर बिना रेलिंग की पुलिया से नीचे नाले में गिर गई। नीचे गिरने से सभी बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान जितेंद्र ग्राम कालूखेड़ा का सरपंच पति के रूप में हुई है। वहीं मृतक राकेश बड़ा ब्यावरा जिला राजगढ़ और मृतक मनोज कालूखेड़ा निवासी बताया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles