आम आदमी पार्टी का 14 को चुनावी शंखनाद, सीएम केजरीवाल और भगवंत मान आएंगे, सभा के पहले होगी प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

0
84

भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (MP Mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में 14 मार्च को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi party) प्रदेश में चुनाव (Election campaign) का शंखनाद करेगी। दिल्ली और पंजाब के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) और भगवंत मान (Punjab CM) के दौरे से पहले प्रदेश की कार्यकारिणी तैयार (State executive committee) होगी।

प्रदेश में चुनावी शंखनाद के पहले राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने राजधानी भोपाल में कार्यकर्ताओं बैठक ली। बैठक में सांसद संदीप पाठक ने बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। कहा कि- हम किसी की B-टीम नहीं बल्कि A प्लस टीम है। हमारे आने से बीजेपी-कांग्रेस दोनों को चिंता होनी चाहिए। कांग्रेस को खुद कुछ करना नहीं है और उसके बाद रोना है कि इनके कारण हम हार गए। बताया कि केजरीवाल और भगवंत मान दोनों जनसभा और आम सभा को संबोधित करेंगे। लंबे समय से आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की डिमांड मध्यप्रदेश में थी। कहा कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की राजनीति चल रही है। एक पार्टी विधायक बेचने को बैठी है तो दूसरी पार्टी विधायक खरीदने को। कहा कि जनता बीजेपी (BJP) और कांग्रेस से त्रस्त होकर अब नई तीसरी पार्टी चाहती है। आम आदमी पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here