देश भर में होली 8 मार्च को लेकिन वाराणसी में 7 मार्च को, जानिए कारण

Holi 2023: वाराणसी में होली 7 मार्च को और अन्य जगहों पर 8 मार्च को मनाई जाएगी. होली की तारीख को लेकर इस बार काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. विभिन्न पंचांगों में उल्लेख है कि होली 7 और 8 मार्च को मनाई जाएगी.

काशी पंचांग के अनुसार वाराणसी में होली का पर्व 7 मार्च और अन्य स्थानों पर 8 मार्च को मनाया जाएगा. होलिका दहन 6 मार्च को होगा. जानिए इसके पीछे का कारण.

काशी को छोड़कर पूरे देश में 8 मार्च को होली

पंचांग के अनुसार फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा 6 मार्च को शाम 4.18 बजे से शुरू होगी, जो 7 मार्च को शाम 5.30 बजे समाप्त होगी. इसके बाद चैत्र कृष्ण प्रतिपदा शुरू होगी. लेकिन शास्त्र के अनुसार प्रतिपदा तिथि उदया तिथि में है, तो चैत्र प्रतिपदा 8 मार्च को होगी, इसलिए काशी को छोड़कर पूरे देश में 8 मार्च को होली मनाई जाएगी.

वाराणसी में होली मनाने अलग परंपरा

वाराणसी में होली मनाने की अलग ही परंपरा है. काशी में रात को होलिका दहन होता है और अगले दिन होली मनाई जाती है चाहे वह प्रतिपदा हो या पूर्णिमा. यह शास्त्र से भिन्न परम्परा है. होलिका दहन के अगले दिन काशीवासी चौसठवीं देवी योगिनी यात्रा निकालते हैं और अबीर और गुलाल से खेलते हैं. चौषष्ठी देवी का वास वाराणसी में ही है और इस परंपरा का पालन भी काशी के लोग ही करते हैं. तो इस साल काशी में 7 मार्च को होली मनाई जाएगी और अन्य जगहों पर 8 मार्च को होली मनाई जाएगी.

वाराणसी में होली 7 मार्च को

काशी में यह परंपरा है कि होलिका दहन के अगले दिन होली मनाई जाती है और इसका सीधा संबंध चौषष्ठी यात्रा की परंपरा से है, इसलिए 6 और 7 मार्च की मध्यरात्रि में होलिका दहन के बाद अगले 7 मार्च की सुबह वाराणसी में होली मनाई जायेगी.

काशी पंचाग के अनुसार होलिका दहन 6 मार्च को

काशी से प्रकाशित ऋषिकेश पंचांग, ​​विश्व पंचांग, ​​गणेश आपा पंचांग, ​​चिंताहरण पंचांग और ज्ञानमंडल पंचांग के साथ-साथ मार्तंड पंचांग, ​​कैलाश पंचांग और बंशीधर ज्योतिष पंचांग के अनुसार होलिका दहन 6 मार्च को होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles