अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए यह बड़ी खबर (Good news for farmers) है। गेहूं पंजीयन का आज अंतिम दिन (Last date) है। 2023-24 में समर्थन मूल्य (purchase at support price) पर गेहूं पंजीयन के लिए आज अंतिम दिन है। किसानो को समर्थन मूल्य पर बिक्री करनी हो तो किसानों को पंजीयन कराना जरुरी है। पिछली बार की तुलना में किसानों ने कम पंजीयन कराया था इसलिए तारीख बढ़ाई (date was extended) थी।
ऐसे होगा पंजीयन
– पंजीयन स्वयं के मोबाइल, ग्राम पंचायतों के सुविधा केंद्र,सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, एफपीओ, एफपीसी केन्द्रों पर नि:शुल्क किया जाएगा।
– एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा सायबर कैफे पर 50 रूपए शुल्क के साथ प्रात: 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पंजीयन हो सकेगा।
– सीकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, FPO, FPC केन्द्रों पर होंगे।
– किसानों का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा।