सूरत से प्रयागराज, हिसार समेत पांच शहरों के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराए पर चार स्पेशल ट्रेनें तथा बांद्रा टर्मिनस एवं भावनगर के बीच एक होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.

इसके साथ ही बांद्रा-जबलपुर सुपरफास्ट के फेरे में विस्तार किया गया है.

ट्रेन संख्या 09117/09118 सूरत-सूबेदारगंज प्रयागराज स्पेशल (साप्ताहिक) 34 फेरे के लिए चलेगी. ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से सुबह 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी. इस ट्रेन की सुविधा यात्रियों को 10 मार्च से 30 जून तक मिलेगी. इसी प्रकार 09118 सूबेदारगंज-सूरत सुपरफास्ट प्रत्येक शनिवार को सूबेदारगंज से 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.00 बजे सूरत पहुंचेगी. ये ट्रेन 11 मार्च से 1 जुलाई तक चलेगी. गाड़ी संख्या 09091/09092 उधना-हिसार (साप्ताहिक) 34 फेरे लगाएगी. उधना से प्रत्येक बुधवार को 01.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी. यह ट्रेन 8 मार्च से 28 जून तक चलेगी. 09075/09076 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम (साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल 34 फेरे, बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी. काठगोदाम-मुंबई प्रत्येक गुरुवार को 17.30 बजे काठगोदाम से चलेगी. 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) 32 फेरे के लिए शुरू होगी. मुंबई से ये ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 11.05 बजे प्रस्थान करेगी. कानपुर से प्रत्येक रविवार को 18.40 बजे प्रस्थान करेगी. 09203/09204 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर 2 फेरे की सुिवधा के साथ यात्रियों को मिल रही है. बांद्रा टर्मिनस से बुधवार, 8 मार्च आैर 09204 भावनगर से मंगलवार, 7 मार्च चलेगी. 02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल के फेरों का विस्तार अब 1 जुलाई 2023 तक बढ़ाया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles