रीवा जिले में सेना के एक जवान ने एक ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी. खबरों के मुताबिक सेना का जवान कथित रूप से एक नाबालिग लड़की के साथ था. उसी दौरान ट्रक ड्राइवर ने उनका वीडियो बना लिया.
इसके बाद जवान ने ट्रक ड्राइवर को वीडियो डिलीट करने को कहा. ड्राइवर ने इससे इनकार कर दिया. आरोप है कि इस पर जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाली और ड्राइवर को गोली मार दी. घटना के बाद ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्कूटी से पीछा किया, फिर गोली मार दी
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रीवा जिले के कांती गांव का रहने वाला विकास तिवारी सेना में जवान है. उसकी पोस्टिंग पटियाला में थी. 28 वर्षीय विकास की छह साल पहले शादी हो चुकी है. चार साल का बच्चा भी है. पुलिस ने बताया है कि घटना के समय उसके साथ मौजूद लड़की नाबालिग है. मामले की जांच कर रहे SP नवनीत भसीन ने बताया,
‘शनिवार 4 मार्च को विकास एक नाबालिग लड़की के साथ मंदिर जा रहा था. आरोप है कि विकास और वो लड़की रिलेशनशिप में है. तभी पड़ोस के गंगेव गांव के रहने वाले ब्रजेंद्र कोरी ने उन्हें देख लिया और दोनों का वीडियो बना लिया. बाद में वो उन्हें धमकी देने लगा कि वो ये वीडियो लड़की के घर वालों को दिखाएगा.’
अधिकारी ने आगे बताया कि धमकी देने के बाद ब्रजेंद्र घटनास्थल से फरार हो गया. विकास और लड़की ने स्कूटी पर ब्रजेंद्र का पीछा किया. नेशनल हाईवे 30 पर मनगवां के पास एक होटल पर उन्होंने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया. वहां दोनों पक्षों के बीच काफी बहस हुई
रिपोर्ट के मुताबिक विकास ने पहले ब्रजेंद्र से वीडियो डिलीट करने को कहा था. ब्रजेंद्र ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद गुस्साए विकास ने ब्रजेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली ड्राइवर की आंख पर लग गई. गंभीर रूप से घायल ब्रजेंद्र को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
नवनीत भसीन ने आगे बताया कि आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या करने का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घायल के मौत होने पर ये धारा हटकर सेक्शन 302 (हत्या) अपनेआप लग जाता है.