सरयू इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने खेली होली बच्चों ने राधा और कृष्ण का स्वरूप बनकर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

अयोध्या बाईपास पर स्थित सरयू इंटरनेशनल स्कूल में फूलों की होली मनाई गई। बच्चों ने राधा और कृष्ण का स्वरूप बनकर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सहयोगी बच्चों ने गोपिकाओं की और ग्वालों की भूमिका कर मन मोह लिया।सरयू के चेयरमैन डॉ संजय तिवारी ,डायरेक्टर डॉ मधु त्रिपाठी सलाहकार हेड मिस्ट्रेस सोनल शुक्ला शुभकामनाएं दीं। खुशहाली पूर्ण होली में आनंदित बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए-कार्यक्रम का संचालन अनवेषा सिंह और अनुष्का मिश्रा ने अत्यंत ही रुचि पूर्ण ढंग से किया।

अभिनव तिवारी और अनन्या पांडे ने शायरी एवं कविता के माध्यम से स्वागत किया

अभिनव तिवारी और अनन्या पांडे ने शायरी एवं कविता के माध्यम से चेयरमैन डॉ संजय तिवारी, डायरेक्टर डॉ मधु त्रिपाठी का स्वागत किया। अवनि पांडे नई उमंग से भरी होली के विषय में बताया। इसी तारतम्य में अश्मित बाजपेई ,अभिनव तिवारी ,और यथार्थ सागर ने “रंग बरसे भीगे चुनरवाली” एवं आदित्य सिंह, आमिर, आराध्या वर्मा, ज्योति, निहारिका, निलेश ,परणिका, रुद्राणी ,समरा ,शेफाली ,श्रुति, वंशिका ,यथार्थ , शुभांकर अथर्व, यशस्वी ,शिवांश ,अवनी ,आंचल, आद्रिका, आराध्या पांडे ” होली खेले रघुवीरा, और होली आई गीत पर नृत्य कला के माध्यम से रमणीक प्रस्तुतीकरण किया।

सरयू की टीम अनीता सिंह, रवीस श्रीवास्तव, प्रगति श्रीवास्तव, चंदन सिंह, ममता शर्मा, अर्चना पांडे । समस्त सरयू परिवार ने रंगीन फूलों की होली खेली।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles