उज्जैन। माधव कालेज के सीनियर पूर्व विद्यार्थियों के संगठन सीनियर माधवियंस फोरम उज्जैन विंग की मेगामीट का आयोजन महाश्वेता नगर स्थित महाकाल सागर के बाफना रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। समारोह में बाहर के और स्थानीय लगभग चालीस सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में वाग्देवी का पूजन, दीपदीपन और माल्यार्पण अतिथियों के रूप में वरिष्ठ सदस्य सर्वश्री केजी गुप्ता नासिक, ओपी कौशिक गुड़गांव, डॉ. गोविंद प्रसाद शर्मा, एनके दुबे उज्जैन के साथ फोरम के अध्यक्ष हर्षवर्धन पाठक, उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, सचिव डॉ. राजेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष प्रो. आर पी मीतल, सहसचिव डॉ. अरुण वर्मा ने किया। इसी क्रम में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इसके बाद डॉ. अरुण वर्मा ने माधव कालेज के इतिहास से जुड़े दुर्लभ प्रसंगों को रेखांकित किया और सीनियर माधवियंस फोरम के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया। इस अवसर पर सीनियर माधवियंस फोरम की स्मारिका 2023 ‘वो भूले बिसरे चित्र की संपादक डॉ. उर्मि शर्मा ने अतिथियों से लोकार्पण विधि को सम्पन्न करवाया। फोरम के नये सदस्य एमएल शर्मा का स्वागत किया गया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कबीर भजन की संगीतबद्ध प्रस्तुति भंवरनाथ भाटी ने दी। सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. पिलकेंद्र अरोरा ने अपने चुटीले और धारदार व्यंग्यों का पाठकर श्रोताओं की प्रशंसा पाई। डॉ. पिलकेंद्र अरोरा और भंवरनाथ भाटी को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों ने अपने कालेज जीवन की यादों को एक दूसरे से साझा किया।
इस आत्मीय सम्मेलन में डॉ. बीडी श्रीवास्तव, डॉ. एसएन गुप्ता, पूर्व लोकायुक्त शशिमोहन श्रीवास्तव, पूर्व डीजे देवीसिंह, डॉ. कमलकांत मेहता, डॉ. शैलेन्द्र पाराशर, अशोक झालानी, डॉ. राजेन्द्र छजलानी, प्रफुल्ल जैन, श्रीमती इंदु पाठक, श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती मधु जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुण वर्मा ने किया तथा आभार प्रो राजेन्द्र मीतल ने माना।