आगर-मालवा, अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदक मदनसिंह पिता फतेसिंह निवासी ग्राम पिपल्या घाटा ने गांव में स्थित राममंदिर के मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि गांव के अनावेदक द्वारा मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण कर ओटले का निर्माण कर लिया हैं, अवैध तरीके से अतिक्रमण कर निर्माण करने से आमरास्ता बंद हो जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते से अतिक्रमण हटवाया जाए।
जनसुनवाई में गोविन्दसिंह निवासी गुन्दीखुर्द ने फसल नुकसानी का सर्वे करवाने, आवेदक ने बताया कि गत दिवस बारिश होने की वजह से गेहूँ की फसल में नुकसान हुआ है, जिसका सर्वे करवाया जाए। इसी तरह जनसुनवाई में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने, वृद्ध पेंशन चालू करवाने, खाद्यान्न पर्ची बनवाने आदि प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें अपर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा संबंधित विभागों को निराकरण के लिए सौंपे गए।