गत 2 दिनों से मौसम ने करवट बदली मौसम का यह मिजाज किसानों के लिए दुखदाई बन गया। आंधी, तूफान के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के मुंह का निवाला छीन लिया। बारिश और ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुक़सान देखा जा रहा है। इसी को लेकर क्षेत्रीय विधायक विपिन वानखेड़े ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी चिंता जाहिर की, पत्र के माध्यम से नष्ट हुई फसलों का तत्काल सर्वे करवाकर मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की।
विधायक ने पत्र में लिखा कि आगर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले में आंधी, तूफान के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों की खेतों में खड़ी व कटी फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है, जिसको लेकर अन्नदाता अपने आपको असहाय महसूस कर रहा है। नष्ट हुई फसलों को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर से मुआवजा प्रदान करें।
विधायक वानखेड़े के खेतों में पहुंचकर नष्ट हुई फसलों का जायजा लिया और कहां कि आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपलिया विजय में बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसलों का जायजा लिया। फसलें पूर्णतः नष्ट हो गई है। अन्नदाता चिंतित है, अपने आप को असहाय महसूस कर रहा। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मांग करता हूं कि नष्ट हुई फसलों का तत्काल सर्वे करवाकर अन्नदाताओं को मुआवजा राशि प्रदान करें।
विगत खरीफ फसल भी अतिवृष्टि से कारण नष्ट हो चुकी थी जिसकी बिमा व मुआवजा राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई, किसान ठगा हुआ महसूस कर रहा है। अगर अगले 02 दिनों में हमारी मांगे स्वीकार नहीं हुई तो क्षेत्र के अन्नदाताओं के साथ आगामी 10 मार्च को जिले के कलेक्टर कार्यालय पर धरना देंगे। हमारा हक हम लेकर रहेंगे। जय जवान, जय किसान।