आगर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार।


आगर मालवा ग्राम निपानिया बैजनाथ के फरियादी ओमप्रकाश पिता मांगीलाल द्वारा रिपोर्ट की गई जिसमे निपानिया बैजनाथ स्थित मरीमाता मंदिर पर सलीम पिता भुरूं खां निवासी निपानिया बैजनाथ द्वारा गन्दगी फेलाने जिससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची रिपोर्ट पर थाना कोतवाली आगर पर अपराध क्रमांक 137/2023 धारा 295–A भादवी पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा उक्त घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 5000 रुपए का इनाम घोषित कर टीम का गठित किया।

  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आगर श्री नवल सिंह सिसोदिया के मार्ग दर्शन में एसडीओपी मोनिका सिंह आगर व थाना कोतवाली आगर हरीश कुमार जेजुरकर के नेतृत्व में टीम का गठन किया

गठित टीम द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर मामूर किए गए व ग्राम निपानिया बैजनाथ में आसपास जंगल में व आसपास गांवों में लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया

  • गिरफ्तार आरोपी सलीम पिता भुरू खां मुसलमान उम्र 36 साल निवासी निपानिया बैजनाथ

सराहनीय कार्य:– स ऊनी अजय कुमार सूर्यवंशी , स ऊनी दरबार सिंह जादौन प्र आर 179 कृष्णा नन्द यादव, प्र आर सुनील पटेल, , प्र आर मानवेंद्र गुर्जर , आर 310 तूफान सिंह दांगी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles