आगर- मालवा, कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े की अध्यक्षता में शनिवार को सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों की वन टू वन समीक्षा करते हुए, अधिकारियों को शिकायतों का समाधानकारी निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिन विभागों की अधिक शिकायत पोर्टल पर दर्ज है, उन्हें निर्देशित किया कि आगामी एक सप्ताह में शिकायतों का निराकरण कर वांछित प्रगति लाए, किसी भी विभाग की शिकायतें पोर्टल पर नान अटेंडेड नहीं रहे। उन्होंने जिन विभागों की एक या दो शिकायतें पोर्टल पर दर्ज है उन्हें पहली प्राथमिकता में शिकायत का निराकरण करते हुए पोर्टल से विलोपित करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय-सीमा के पत्रों की भी विभागवार समीक्षा करते हुए शासन स्तर से प्राप्त पत्रों का निर्धारित समयावधि में जवाब भेजने एवं उत्तरा पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह, जिला अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।