उज्जैन । प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री सत्यनारायण मंदिर मालवीय रजक 84 पंचायत द्वारा रंग पंचमी के अवसर पर चौबीस खंबा माता मंदिर के सामने गुदरी चौराहा स्थित श्री सतनारायण मंदिर से शाम 5:00 बजे ध्वज चल समारोह निकला जो कहारवा डी होता हुआ रामघाट पहुंचा तत्पश्चात वहां पर समिति के अध्यक्ष श्री मनोज जी सुल्ताने अतिथि श्री धर्मेंद्र जी मालवीय सीहोर वाले प्रदीप जी डाबी कार्यकारी अध्यक्ष चंदू पहलवान प्रधानमंत्री श्याम जी साकोनिया नरेंद्र जी खाटवा बाबूलाल जी साकोनिया आदि वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा ध्वज पूजन किया गया एवं मां शिप्रा की आरती की गई तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया राम घाट पर ढोल नगाड़ों ताशो के बीच में उपस्थित समाज बंधुओं ने अखाड़े लठ घुमाने प्रदर्शन भी किया। तत्पश्चात यहां चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से ढाबा रोड क्षत्रिय चौक गोपाल मंदिर पटनी बाजार होता हुआ सत्यनारायण मंदिर समापन हुआ इस ध्वज चल समारोह में कई संख्या में समाज जन उपस्थित हुए मुख्य अतिथि के तौर पर सीहोर से पधारे समिति उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र जी मालवीय थे एवं मातृशक्ति के रूप में सनावद महिला मंडल अध्यक्ष वीणा जी उपस्थित थे। दो चल समारोह के समापन के पश्चात सभी समाज बंधुओं को 84 पंचायत अध्यक्ष महोदय ने संबोधित किया एवं उज्जैन पंचायत अध्यक्ष श्री निलेश जी बिलोदिया द्वारा समाज जनों को संबोधित किया गया अंत में आभार समिति के प्रभारी हितेश मालवीय ने व्यक्त किया। यह जानकारी समिति के प्रधानमंत्री श्याम जी साकोनिया ने दी।