Imran Khan Arrest: इमरान खान की गिरफ्तारी पर आमने-सामने पुलिस और PTI समर्थक, 14 घंटे से जारी हिंसक झड़प

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पाक में मंगलवार (14 मार्च) से शुरू हुआ बवाल बुधवार सुबह भी जारी है.

लाहौर में अब भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए जमान पार्क स्थित उनके आवास पर और पुलिस फोर्स बुलाई गई है.

यहां इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए पार्टी समर्थकों और पुलिस फोर्स के बीच 14 घंटे से अधिक समय से गतिरोध चल रहा है. फिलहाल पार्टी समर्थकों के हिंसक विरोध की वजह से इमरान खान की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इमरान खाने किए कई सवाल

एक तरफ जहां प्रशासन ने इमरान खान को अरेस्ट करने के लिए और फोर्स की व्यवस्था की तो वहीं, दूसरी तरफ इमरान खान ने अपने समर्थकों से जमान पार्क में फिर से इकट्ठा होने की अपील कर और भीड़ जुटाई. इमरान ने बुधवार सुबह करीब 4:20 बजे अपने समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने के और प्रयास किए जा रहे हैं. एक वीडियो संदेश में इमरान ने कहा “जिस तरह से पुलिस ने हमारे लोगों पर हमला किया, इसका कोई उदाहरण नहीं है. इतने कम लोगों पर इस तरह हमला करने की वजह क्या है?”

पुलिस की कार्रवाई को बताया लंदन योजना का हिस्सा

इमरान खान ने आरोप लगाया कि “यह लंदन की योजना का हिस्सा है और इमरान को जेल में डालने, पीटीआई को गिराने और नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को खत्म करने के लिए वहां एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.”

बुधवार सुबह भी होती रही पुलिस और समर्थकों में झड़प

दूसरी तरफ इमरान खान की अपील के बाद उनके समर्थकों की और भीड़ जुटने लगी. उनके विरोध को रोकने के लए ज़मन पार्क में बुधवार सुबह पुलिस रुक-रुक कर आंसू गैस के गोले दाग रही है. सुबह 3:36 बजे पीटीआई के सोशल मीडिया फोकल पर्सन अजहर मशवानी ने दावा किया कि माल रोड और धरमपुरा में फिर से गोलाबारी शुरू हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि “अज्ञात व्यक्ति ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे, जबकि लाहौर के पुलिस अधिकारी बिलाल सिद्दीकी काम्याना और पुलिस उप महानिरीक्षक हैदर अशरफ जमीन पर ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे.”

इमरान खान के घर और आसपास की बिजली काटी गई

इस बीच, पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने आरोप लगाया कि जमान पार्क की बिजली काट दी गई और अब ब्लैक आउट हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम को जो पुलिस पहले इमरान के घर के बाहर एक सुरक्षा बैरियर पर डेरा डाले हुए थी, उसे बुधवार सुबह मॉल रोड की ओर पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा है. पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इमरान के आवास के साथ-साथ कैनाल रोड की ओर जाने वाले रास्ते को भी घेर लिया है.

दूसरे शहरों में सड़कों पर उतरे इमरान समर्थक

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की तरफ से पीटीआई समर्थकों पर बल प्रयोग करने के बाद इमरान की अपील के बाद और सपोर्टर जगह-जगह विरोध में उतर आए हैं. इस्लामाबाद, पेशावर, कराची, रावलपिंडी और अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles