राष्ट्रपति पुतिन अपने सीरियाई समकक्ष बशर असद से आज करेंगे वार्ता, व्यापार सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

0
105

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) बुधवार को मॉस्को में अपने सीरियाई समकक्ष बशर असद (Bashar Assad) के साथ वार्ता करेंगे। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि 15 मार्च को व्लादिमीर पुतिन सीरिया अरब गणराज्य के राष्ट्रपति बशर अल-असद के साथ वार्ता करेंगे।

असद के साथ मंत्रियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल रूस आया है।

राजनीतिक, व्यापार समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

बयान में कहा गया है,’दोनों राष्ट्रपति सीरिया और उसके आसपास की स्थिति के व्यापक समाधान के लिए रूसी-सीरियाई राजनीतिक, व्यापार, आर्थिक और मानवीय सहयोग और संभावनाओं को और विकसित करने के मौजूदा मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’ रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, पुतिन और असद आखिरी बार सितंबर 2021 में मिले थे, जब सीरिया के राष्ट्रपति मॉस्को आए थे।

कई बार मॉस्को की यात्रा कर चुके हैं असद

असद अपने रूसी समकक्ष के साथ बातचीत के लिए इससे पहले कई बार मास्को की यात्रा कर चुके हैं। बता दें कि वो मई 2018, नवंबर 2017 और अक्टूबर 2015 में रूस आ चुके हैं। दोनों राष्ट्रपतियों के बीच नवंबर 2020 में भी एक आभासी बैठक भी की और फरवरी की शुरुआत में फोन पर बातचीत की। पुतिन ने हाल के वर्षों में दो बार, दिसंबर 2017 और जनवरी 2020 में असद के साथ बैठकों के लिए सीरिया की यात्रा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here