विदिशा में 7 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया। घटना जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर सुबह करीब 11 बजे लटेरी में हुई। एसडीएम हर्षल चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे साल साल का लोकेश अहिरवार खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया।
सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा। कैमरे की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। जेसीबी से खुदाई कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। 4 जेसीबी और 3 पोकलेन मशीन से रात भर खुदाई करती रही। इसके बाद वहां मुरम लेटेराइट आने से मौके पर दो और पोकलेन मशीन मंगवाई गई। बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।
सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
घटनास्थल पर उमाशंकर भार्गव और लटेरी एसडीएम हर्षल चैधरी मौजूद हैं। अधिकारियों की मानें तो मासूम 45 फीट पर फंसा हुआ है। 12 से 13 फीट तक और खुदाई होनी है। इसके बाद 5 फीट की टनल बनाकर बच्चे को निकाला जाएगा।
मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चैहान ने ट्वीट कर कहा कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखड़ी गांव में 7 वर्षीय मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दुरूखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैंए और उनके सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।