यूपी की बड़ी खबरें:बरेली में मौलाना तौकीर रजा नजरबंद, तिरंगा यात्रा का किया था एलान

0
84

बरेली में मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने मंगलवार रात घर में नजरबंद कर दिया। उनके घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स लगा दी गई है। IMC यानी इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा ने बुधवार को बरेली से दिल्ली तक तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया था। नजरबंद करने के बाद मजिस्ट्रेट भी तौकीर रजा के आवास पहुंचे। उसने कहा कि बिना अनुमति यात्रा नहीं निकाली जा सकती।

इससे पहले मंगलवार को तौकीर रजा ने कहा था कि कुछ सालों से मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत का माहौल बढ़ता जा रहा है। जगह-जगह मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रहीं हैं। मस्जिद मदारिस पर हमले हो रहे हैं। नकाब के नाम पर मुस्लिम बहन बेटियों की बेइज्जती की जा रही है।

तौकीर रजा ने कहा था कि बरेली से संविधान की रक्षा के लिए 15 मार्च से पैदल तिरंगा यात्रा की शुरुआत की जानी थी। जो 20 मार्च को दिल्ली में पहुंचेगी। 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल दिल्ली में राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर अपनी मांगें रखेगा। इससे पहले दो दिन पहले मुरादाबाद में हेट स्पीच मामले में मौलाना तौकीर रजा पर केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here