3 माह बाद जागे सांप गर्मी बढ़ते ही अजगर, पाइथन, कोबरा की नींद टूटी, कानपुर में आज से खुलेगा सरीसृप गृह

0
82

सर्दियों की 3 महीने की नींद पूरी करने के बाद सांपों को अब लोगों के देखने के लिए बाड़े में लाया जाएगा। बता दें कि सर्दी के मौसम में 3 महीने के लिए सांप गहरी नींद में सो जाते हैं। मार्च में गर्मी बढ़ते ही सांप गहरी नींद से जाग उठे हैं। सभी सांपों का मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद कानपुर जू स्थित सरीसृप गृह को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। नपुर चिड़ियाघर स्थित सरीसृप गृह आज दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा।

कानपुर जू में 12 प्रजाति के सांप
कानपुर चिड़ियाघर के डायरेक्टर केके सिंह ने बताया कि वर्तमान में नाग, अजगर, पाइथन, कोबरा, रसल वाइपर, धामिन, घोड़ा पछाड़ समेत 12 प्रजातियों के सांप हैं। हाइबरनेशन को शीतनिद्रा या सुप्तावस्था भी कहते हैं। सांप जाड़े के असर से बचने के लिए इस मौसम में करीब तीन महीने तक लगातार सोते रहते हैं। इसके चलते सरीसृप गृह बंद कर दिया जाता है। तापमान बढ़ने पर मार्च से सरीसृप गृह दर्शकों के लिए दोबारा खोला जा रहा है। 15 मार्च से दर्शकों के लिए सरीसृप गृह को दोबारा से खोला जा रहा है। यहां लोग आकर सांपों के बारे में डिटेल के साथ उन्हें देख सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here