नोएडा की थाना सेक्टर-39 में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूट के मोबाइल फोन, एक संदिग्ध मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया है।
थाना सेक्टर 39 पुलिस के द्वारा सेक्टर 41 चौराहे के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर अपनी मोटरसाइकिल भगाने लगे। इस पर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस के पीछा करने पर उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। सेक्टर 43 में गोदरेज बिल्डिंग के पास पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश की पहचान अमित के रूप में हुई है, जो कि बुलंदशहर के जहांगीरपुर का रहने वाला है। पूछताछ में बदमाश से पता चला कि यह लोग शातिर किस्म के लुटेरे हैं, साथ ही मेट्रो में सवार होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।