इंदौर-एदलाबाद नेशनल हाईवे पर भेरूघाट शुरू होने के ठीक पहले पहाड़ काटकर फोरलेन की दो सुरंग बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। इंदौर से खंडवा की ओर वाली सुरंग की कुल लंबाई 780 मीटर है। इसमें से 170 मीटर तक खुदाई हो चुकी है। सुरंग का काम पांच महीने में पूरा होने की उम्मीद है।
216 किमी लंबे इंदौर-एदलाबाद नेशनल हाईवे का काम 5 चरणों में हो रहा है। खंडवा से इंदौर तक फोरलेन का काम दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। घाट सेक्शन और कर्व के कटाव से 130 किमी की दूरी घटकर 120 किमी का रह जाएगी। जिससे खंडवा से इंदौर लगभग 2 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। क्योंकि सड़क की अधिकतम गति सीमा 80 से 100 किमी प्रतिघंटा रहेगी।