आगर-मालवा, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा योजना का प्रचार-प्रसार कर महिलाओं को जानकारी दी जा रही है। साथ ही समग्र से आधार अपडेट करने एवं समग्र संशोधन का कार्य किया जा रहा है।
बुधवार को ग्राम पंचायत पाल खेड़ी में लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच एवं क्षेत्र के पीसीओ उपस्थित होकर ग्रामीण महिलाओं को लाडली बहना योजना की जानकारी दी। इसी तरह ग्राम निपानिया बैजनाथ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।