शहीद जवान की प्रतिमा स्थापना नही की तो एनएसयूआई करेगी स्थापना- अंकुश भटनागर

0
113

आगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री व बीजेपी सरकार ने सेना में अपनी सेवा देते हुए शहीद जवान बनवारी लाल राठौर जी के परिवार को किसी भी तरह का सहयोग सरकार द्वारा नही मिला आज सोयतकला तहसीलदार को मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन सौपकर मांग की गई कि जिला आगर मालवा के दिवानखेड़ी तहसील सुसनेर निवासी शहीद जवान स्व बनवारीलाल राठौर 3 दिसंबर 2021 को अरुणाचल प्रदेश के यागसे में शहीद हो गए थे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषणा की गई थी कि शहीद जवान स्व बनवारी लाल राठौर जी की प्रतिमा सोयत चौराहा पर,शासकीय कॉलेज सोयतकाला का नाम शहीद जवान के नाम से रखा जायेगा, परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहयोग राशी व अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा की गई थी इनमें से एक भी मांग सरकार द्वारा पूरी नही की गई जबकि उनके परिवार में दो छोटे बच्चों के अलावा उनकी पत्नी है और जो बनवारी लाल जी थे वह देश के लिए शहीद हो गए। एनएसयूआई ने मांग की है कि जल्द सभी मांगो को पूरा किया जावे नही तो एनएसयूआई जल्द उग्र आंदोलन भी करेगी यदि बीजेपी सरकार प्रतिमा स्थापना जल्द नही करती है तो एनएसयूआई करेगी प्रतिमा स्थापना।।

 

*शहीद जवान के परिवार से मिले एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर*

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व विधायक प्रतिनिधि अंकुश भटनागर दिवानखेड़ी शहीद जवान के परिवारजन से मुलाकात की शहीद जवान की पत्नी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कई बार अनुकंपा नियुक्ति,आर्थिक सहायता, के लिए निवेदन किया गया पर सरकार व प्रशासन की और से किसी ने भी परिवार से सम्पर्क नही किया जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ही घोषणा की गई थी कि नोकरी व सम्मान निधि 1 करोड़,प्रतिमा स्थापना व कॉलेज के नामकरण की घोषणा की गई थी परंतु एक भी मांग पूरी नही की गई व शहीद जवान का परिवार आज परेशानी का सामना कर रहा है अंकुश भटनागर ने परिवारजन से मुलाकात कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी,पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह जी व आगर विधायक विपिन वानखेड़े जी के माध्यम से हर संभव मदद करवाने की बात कही।।

 

*सोयत एनएसयूआई की कार्यकरणी का हुआ गठन*

सोयत में गेस्ट हाउस पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर,नगर अध्यक्ष आगर इमरान अली,कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल,सुसनेर विधानसभा प्रभारी निखिलेश पटेल,शहर अध्यक्ष सोयत मनीष दांगी,प्रभारी जगदीश दांगी,पप्पू दांगी की उपस्थिति में एनएसयूआई की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में कार्यकरणी का गठन किया गया जिसमें नगर उपाध्यक्ष करण राजपूत,नगर सचिव रोहित गुर्जर,नगर महासचिव संदीप दांगी,ब्रिलियंट स्टार किड अकादमी स्कूल की कार्यकरणी में प्रभारी शिवराज बजरंग दांगी,अध्यक्ष शिवराज दांगी,कार्यकारी अध्यक्ष मनोज राठौर, उपाध्यक्ष अंकित दांगी,अजय राठौर,महासचिव दीपक दांगी,अंकित दांगी,बलराम दांगी,सचिव रामगोपाल दांगी,विवेकानंद राष्ट्रीय विद्यालय में प्रभारी श्रीनाथ दांगी,अध्यक्ष अशोक दांगी,कार्यकारी अध्यक्ष नीलेश दांगी,उपाध्यक्ष पवन दांगी,आरुष राठौर,महासचिव हरिओम दांगी,यशवंत मालवीय,ओमकार भावसार,ईश्वर सिंह सिसोदिया,नीरज दांगी,निकिराज दांगी,सचिव दुर्गाशंकर दांगी,शासकीय महाविद्यालय सोयतकला प्रभारी पवन दांगी, अध्यक्ष कमलेश दांगी,कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी,उपाध्यक्ष रोहित दांगी,कमल सिंह,महासचिव कालू सिंह,अंकित सिंह चंद्रावत,कृष्णपाल सिंह राजपूत,सुजल सिंह रजावत,सचिव कृष्ण मोहन गुर्जर,सरस्वती शिशु विधा मंदिर में प्रभारी कालूराम दांगी,अध्यक्ष मंगलेश दांगी,अध्यक्ष कार्यकारी शिवराज दांगी,उपाध्यक्ष राहुल कुशवाह,रामेश्वर राठौर,महासचिव विकास विश्वकर्मा,संजय विश्वकर्मा,सचिव नरेंद्र दांगी व ड्यूनिक पब्लिक स्कूल में प्रभारी लोकेश वर्मा,अध्यक्ष दुर्गालाल दांगी,अध्यक्ष कार्यकारी मनीष राठौर,उपाध्यक्ष मनीष वर्मा,महासचिव कमल माली,अंकित राठौर,हरिओम राठौर व सचिव पद पर अभिषेक कुशवाह को नियुक्त किया गया व नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here