शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आगर मालवा की एनएसएस इकाई द्वारा गोदग्राम परसुखेड़ी में आयोजित विशेष शिविर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को ‘सोचो समझो बचो नशे से-जीवन जियो बड़े मजे से, नशा करने में क्या शान-गली गली होता अपमान’ जैसे नारे लगाते हुए नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए रैली निकाली। बौद्धिक सत्र में राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ आशा सिसौदिया ने शिविरार्थियों को जीवन-मूल्य विषय पर संबोधित किया साथ ही नेहरु युवा केन्द्र के श्रवणसिंह राजपूत ने शिविरार्थियों को एनएसएस के ए, बी और सी प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी दी। द्वितीय सत्र में शिविरार्थी मनस्वी, रुचिका, गोविंद, रामबाबू, ईश्वर, कर्मण आदि ने सामान्य ज्ञान पर प्रश्न मंच करवाया, माया, रजनी, प्रिया, निकिता, अंजू, कमलेश व जानकीलाल ने अलग अलग विषय पर संभाषण प्रस्तुत किया। माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक खेलों के माध्यम से सिखाया।बौद्धिक सत्र का संचालन छात्रा विद्यांशी सोलंकी ने किया, आभार निहारिका जैन ने माना। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष एस्के ने बताया कि शिविरार्थी शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज विकास की थीम अनुसार गांव में प्रतिदिन अलग अलग अभियान चला रहे हैं।