गर्मियों का मौसम है और इस मौसम में बहुत से लोगों के बाल रफ और फ्रिजी हो जाते है।
इसका मुख्य कारण धूल-मिट्टी ,प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणें होती है, जो आपके बालों पर बहुत बुरा असर डालती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिससे आपके बाल सिल्की और मुलायम होंगे और टूटने से भी बचेंगे।
इन घरेलू नुस्खों से सिल्की और मुलायम होंगे बाल
1. जितना हो सके धूप में जाने से बचें
बालों के रफ होने का कारण धूप भी होती है। इसलिए अगर आपको भी अपने बाल सिल्की और शाइनी बनाने हैं, तो धूप में जाने से बचें। साथ ही इसके लिए आप धूप में जाने से पहले स्कार्फ या दुपट्टे से बालों को कवर कर सकते हैं। ऐसा करने से धूप की हानिकारक किरणें बालों को रफ और ड्राई करने में नाकाम होंगी।
2. गुनगुने तेल से नियमित मसाज करें
अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने बालों में तेल नहीं लगाते हैं, जिससे बाल रफ हो जाते हैं। इसलिए रफ और ड्राई बालों के लिए मसाज बहुत जरूरी हैं। इससे तेल में मौजूद विटामिन ई और एंटी ऑक्सिडेंट बालों को पोषण देते हैं और उन्हें आप फ्रिजी होने से बचा सकते हैं।
3. भाप लेना भी बहुत जरूरी
अक्सर देखा जाता है कि लोग स्टीम लेने के लिए पार्लर में हेयर ट्रीटमेंट करवाते हैं, जो बेहद खतरनाक होता है। ऐसा आप घर पर भी कर सकते हैं। इसके लिए आप गर्म पानी में भीगे तौलिए को पेट लें और फिर आप इसे कुछ देर ऐसे ही रहने दें। ऐसा करने से भी आपके बालों की जड़ें मजबूत होगी और बालों में नमी आएगी।
4. एलोवेरा और दही का मास्क भी बहुत फायदेमंद
बालों को सिल्की और मुलायम करने के लिए आप एलोवेरा भी बालों में लगा सकते हैं। इसके लिए आप लोवेरा और दही का हेयर मास्क अपने बालों में लगा सकते हैं। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा और वो मजबूत होंगे।
5. एप्पल साइडर विनेगर भी करेगा मदद
अगर आपके भी बाल रूखे और बेजान हैं, तो इसके लिए आप भी एप्पल साइडर विनेगर लगा सकते हैं। इससे भी आपके बालों को फायदा मिलेगा। एप्पल साइडर विनेगर में प्रोटीन होता है, जो आपके बालों के लिए बहुत जरूरी होता है। इसलिए आप इसका भी उपयोग कर सकते हैं।