UP-SSC एग्जाम में बैठे सॉल्वर समेत 8 अरेस्ट कॉलेज प्रबंधक से मिलीभगत करके परीक्षार्थी की जगह बैठा दिए सॉल्वर; प्रति व्यक्ति लिए थे एक लाख रुपए

कानपुर में क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP-SSC) की परीक्षा में बैठे सॉल्वर समेत आठ को अरेस्ट कर लिया। कॉलेज मैनेजमेंट से साठगांठ करके सॉल्वर गैंग ने सात परीक्षार्थियों की जगह सॉल्वरों को बैठा दिया था। गैंग के सदस्यों के पास से 9 मोबाइल, प्रवेश पत्र, प्रश्न पत्र की ओएमआर शीट और 29 हजार रुपए मिले हैं। पुलिस गैंग के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।

अचानक क्राइम ब्रांच ने छापा मारा

DCP साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि 26 मार्च को चित्रा डिग्री कालेज में UP-SSC की परीक्षा थी। पुलिस को जानकारी मिली कि परीक्षा में सॉल्वर गैंग ने सहायक प्रबंधक से मिलकर परीक्षार्थियों की जगह सॉल्वरों को बैठा दिया है। जानकारी मिलते ही हनुमंत विहार पुलिस और क्राइमब्रांच ने कॉलेज में छापा मारा।

इस दौरान 7 सॉल्वर मिले। कॉलेज प्रबंधक कमलेश कटियार, विनय कुमार, सौरभ मिश्रा, अनुराग दुबे, सुजीत यादव, विजय प्रताप सिंह, सन्दीप कुमार और अमर सिहं यादव को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि सहायक प्रबंधक ने प्रति सॉल्वर एक लाख रुपए लिए लिए थे। परीक्षा के बाद एक लाख रुपए प्रति व्यक्ति मिलना था। लेकिन, पुलिस को सूचना मिलते ही गैंग का खुलासा कर दिया।

सॉल्वर गैंग के पास से ये सामान मिला

तलाशी के दौरान सॉल्वरों के पास से 29 हजार रुपाए, 9 मोबाइल, 04 अदद प्रश्न पत्र मय प्रवेश पत्र व छायाप्रति ओएमआर सीट।

अरेस्ट हुए सॉल्वर गैंग के सदस्यों का नाम और पता

  • कमलेश कटियार पुत्र स्व0 राम बहादुर निवासी 341/1सी/1 डब्लू 2 बंसत विहार थाना हनुंमत विहार कानपुर नगर उम्र 55 वर्ष
  • विनय कुमार पुत्र अरंविद कुमार निवासी परियर सफीपुर उन्नाव हाल पता छपैडा पुलिया ब्यास हास्टल इन्द्रपुरी काकादेव उम्र 25 वर्ष
  • सौरभ मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा निवासी 116/238 रावतपुर गाँव थाना रावतुपर कानपुर नगर उम्र 30 वर्ष
  • अनुराग दुबे पुत्र स्व0 कृष्ण बाबू दुबे निवासी ईडब्लूएस 192/876 रतनपुर कालोनी थाना पनकी कानपुर नगर उम्र करीब 30 वर्ष
  • सुजीत यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी महिपाल खेडा गाँव मजरा अर्जुनगंज थाना अंशल जनपद लखनऊ उम्र करीब 29 वर्ष
  • विजय प्रताप सिंह पुत्र रवी प्रताप सिंह निवासी 444/111/11 मुशाहब गंज थाना ठाकुरगंज चौक लखनऊ उम्र करीब 37 वर्ष
  • सन्दीप कुमार पुत्र बेचेलाल वर्मा निवासी ग्राम मोहल्ला मानस नगर सण्डीला हरदोई उम्र करीब 37 वर्ष
  • अमर सिहं यादव पुत्र संत लाल निवासी निवादा थाना बहिरया इलाहाबाद उम्र 35 वर्ष

ये खबर भी पढ़ें

PET-मुंबई का इनकम टैक्स इंस्पेक्टर अरेस्ट

पकड़ा गए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सैफ और परीक्षार्थी रघुवीर की फोटो।
पकड़ा गए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सैफ और परीक्षार्थी रघुवीर की फोटो।

पेट में सॉल्वर बनकर परीक्षा दे रहा मुंबई का इनकम टैक्स् इंस्पेक्टर को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। वह मोटी रकम लेकर दूसरी की जगह परीक्षा देर रहा था। एसटीएफ ने सॉल्वर के साथ ही परीक्षार्थी को भी अरेस्ट कर लिया। दोनों से पूछताछ में एसटीएफ को कई अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही एसटीएफ नेटवर्क की अगली कड़ी का खुलासा करने की कोशिश में लगी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles